काईट के 2022 बैच के प्लेसमेंट का हुआ शानदार आगाज़ - 10 छात्र/छात्राओं को 20-20 लाख रूपये का मिला पैकेज

काईट के 2022 बैच के प्लेसमेंट का हुआ शानदार आगाज़ - 10 छात्र/छात्राओं को 20-20 लाख रूपये का मिला पैकेज



मुरादनगर। मेरठ रोड मुरादनगर स्थित काईट ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स ने 2022 बैच के प्लेसमेंट का शानदार आगाज़ करते हुए संस्था के छात्र/छात्राओं को 20-20 लाख रूपये का पैकेज मुहैया कराया है। काइट की प्लेसमेन्ट टीम ने बताया कि दिनांक 07 जुलाई 2021 एवं 09 जुलाई 2021 को ऑनलाईन प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसमें बहुचर्चित कम्पनी ‘‘प्लेय सिम्पल (एम0जी0टी0, स्वीडन)‘‘ एवं अमेरिका की जानी मानी कम्पनी लूव्ज ने काईट के 10 छात्रों को 20-20 लाख रूपये के सालाना पैकेज पर चयनित किया है।

प्लेसमेन्ट सेल के विभागाध्यक्ष अरविन्द कुमार शर्मा ने बताया कि जहां एक तरफ अमेरिकी कम्पनी ‘‘लूव्ज ‘‘ द्वारा आशी टैंटीवालं (बी0टैक-सीओ0), आदित्य पाण्डेय(बी0टैक-सी०एस0आई0), अंकाक्षा गुप्ता(बी0टैक-सी०एस0ई0), अकांक्षा तोमर(बी0टैक-सी०एस0ई0), अश्वीन सक्सेना(बी0टैक-सीओ0), कृतिका सिंह(बी0टैक-ई0आई0), नवनीत तिवारी(बी0टैक-सीओ0), श्रियांशी जिन्दल(बी0टैक-सी०एस0ई0), एवं सुगन्धा शर्मा(बी0टैक-सी०एस0ई0), आदि छात्र/छात्रों का चयन हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ विश्व की सबसे बडी गेमिंग कम्पनी ‘‘प्लेय सिम्पल (एम0जी0टी0, स्वीडन)‘‘ द्वारा संस्था के छात्र आमिर इकबाल (बी0टैक-आई0टी0), को भी 20 लाख रूपये के सालाना पैकेज पर चयनित किया गया है। अरविन्द शर्मा ने चयनित सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

संस्था के निदेशक डॉ0 ए0 गर्ग ने कहा कि पूरे एन0सी0आर0 में काईट के छात्रों का एक बडी संख्या में इतने बडे पैकेज पर चयनित होना काईट के लिए एक गौरवान्वित पल है तथा छात्रों का पाठ्यक्रम के पूर्ण होने से एक वर्ष पूर्व ही अच्छे पैकेज के साथ प्लेसमेंन्ट में चयनित होना काईट प्लेसमेन्ट सेल की महनत को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हमने प्लेसमेन्ट सेल में प्लेसमेन्ट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किये हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम भविष्य में और अच्छे आयाम स्थापित करने जा रहे हैं। उन्होंने प्लेसमेन्ट सेल के विभागाध्यक्ष अरविन्द कुमार शर्मा एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए छात्रों का चयन करने वाली कंपनियों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही चयनित होने वाले सभी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये छात्र अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का श्रोत बनेंगे और जीवन में आगे भी उपलब्धियों को हासिल करते रहेंगे।

संस्था के संयुक्त निदेशक डॉ0 मनोज गोयल ने कहा कि यूं तो प्लेसमेंट सेल ने पहले भी बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है लेकिन यह उपलब्धि प्लेसमेंट सेल के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

काईट में पढ रहे छात्रों के लिए जहां एक तरफ विश्व की प्रसिद्ध कम्पनियां केपजेमिनि, एक्सेंचर, टी0सी0एस0, कॉग्निजेंट, इंफोसिस, एच0सी0एल0, टैक महिन्द्रा आदि के द्वारा चयन किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर प्रोडक्ट डिपेन्ड कंपनियां जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, जसपेय, वॉलमार्ट लैब्स, एडोब तथा सिस्को आदि के द्वारा भी चयन किया जाता है।

काइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स इंजीनियरिंग, प्रबंधन और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने हेतु युवाओं के लिए प्रमुख संस्थानों में से एक है। यह अपने छात्रों के कल्याण के लिए निंरतर प्रयास करता है जो उन्हें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दोनों प्लेटफार्मों पर सर्वोत्तम अवसर प्रदान करता है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित