यह एक न्यूज साइट है। इसके अलावा सच्चाई की रोशनी के नाम से साप्ताहिक अख़बार भी प्रकाशित होता है। जिसका प्रकाशन ग़ाज़ियाबाद से होता है।
RNI NO. UPHIN/2017/71562
संपादक : रिहाना पंवार
मुरादनगर हिंदी हाई स्कूल में भावना ने बाजी मारी
Get link
Facebook
Twitter
Pinterest
Email
Other Apps
-
मुरादनगर हिंदी हाई स्कूल में भावना ने बाजी मारी
मुरादनगर। जवाहरलाल गर्ल्स मेमोरियल आयुध निर्माणी कॉलेज की छात्रा भावना ने उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 के घोषित परिणामों में उच्च अंक प्राप्त किए हैं।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार मुरादनगर। भारत सरकार लिखी गाड़ी दिखा रही है नियमों को ठेंगा पद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुरादनगर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेकिन शायद वाहनों के बारे में सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की जानकारी का अभाव या फिर जानबूझकर उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां। पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक मौर्य जिस गाड़ी में चलते हैं उसको लेकर लोगों में यही चर्चाएं हैं। उन्होंने अपनी निजी स्कॉर्पियो गाड़ी पर भारत सरकार लिखवाया हुआ है. नियम अनुसार निजी वाहन पर नंबर प्लेट के अलावा कोई भी नाम पद लिखवाना वर्जित है। वही लोग पद तथा प्रतीक गाड़ी पर लिखने लगाने के पात्र होते हैं जिन्हें परिवहन विभाग से उसकी स्वीकृति मिली हुई होती है। लेकिन किसी भी निजी वाहन पर ऐसा करने पर प्रतिबंध है। गाड़ी सड़क पर दौड़ती है लेकिन कानूनों का मजाक बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने वालों को भी ऐसे वाहन नहीं दिखलाई देते। कभी-कभी इस तरह से अवैध रूप से चिन्ह पद विभाग आदि लिखे वाहन बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे आराम से फरार हो जाते हैं क्योंकि पुलि
इमाम हुसैन की विलादत,फ़ज़ीलत और शहादत पर एक नज़र हज़रत अली(रज़ि) ने फ़रमाया, मैं पहला इन्सान हूँ ,जो निदाये रिसालत की तरफ मुतावज्जेह हुआ,आवाज़ सुनते ही उसे क़ुबूल कर लिया और पैग़म्बर ए इस्लाम के अलावा मुझसे पहले किसी ने नमाज़ नही पढ़ी। मैं अपने खुदा पर मुकम्मल एतकाद व ईमान रखता हूँ और अपने मज़हब में कोई शक व तरद्दुद नहीं रखता। ऐसी पाक शख्सियत हज़रत अली(रज़ि)और सय्यदा फ़ात्मा ज़हरा(रज़ि) के घराने, जिसमें इस्लाम सबसे पहले आया, उस पाक घराने में आप की पैदाइश हुई। इस घराने के मरतबे का अंदाज़ा इस शेर से लगाया जा सकता है। किया हो बयां सीरत तेरी किया तेरी अज़मत, काबे में विलादत हुई मस्जिद में शहादत। अरब में उस वक़्त हज़रत अली का घराना सबसे मोहज़्ज़ब और सीरत में सबसे पाक दामन माना जाता था। ये घराना हक़गोई और ईमानदारी के लिए मशहूर था। ऐसे बुलंद मरतबे वाले घराने में हज़रत इमाम हुसैन(रज़ि) की पैदाइश शाबान की तीन तारीख 4 हिजरी को मदीने मुनव्वरा में हुई। खाकी मरहूम के इस शेर से तारीख की तस्दीक इस तरह होती है। तीसरी शाबान की आई चरागआं देखये, हुस्ने ईमां हो रहा है फिर नुमाया देखये, गोद में खातूने जन्नत की है पारा नूर का, च
विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित मुरादनगर। प्रतिभाएं परिचय की मोहताज नहीं होतीं। खेल शौक है, तो लोगों को न्याय दिलाने के लिए एलएलबी कर रहे हैं। क्षेत्र के दुहाई निवासी विपनेश चौधरी ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 3 बार गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया। अब वह चौथी बार गोल्ड मेडल जीतने की तैयारियों में लगे हैं। विपनेश चौधरी को राजस्थान के एक प्रोग्राम में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने तीन बार विश्व विजेता बॉडी बिल्डिंग में भारत को लगातार तीन बार गोल्ड मेडल दिलाने पर अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में जाट गौरव सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिससे क्षेत्र का मान बढा है। विपनेश के पिता मदन सिंह किसान हैं। विपनेश चौधरी ने बताया कि बचपन से ही उनका खेलों की तरफ रुझान था और मेहनत कर वह इस स्थान तक पहुंचे हैं और भविष्य में देश के लिए और भी पदक लाने की तैयारियों में लगे हैं। लोगों को न्याय दिलाने, जीवन यापन के लिए वकालत एक अच्छा माध्यम लगा इसलिए एलएलबी के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अभय चौटाला, राम अवतार पलसानिया,
Comments
Post a Comment