ब्लाक प्रमुख नाम वापसी नहीं होगा चुनाव

ब्लाक प्रमुख नाम वापसी नहीं होगा चुनाव 




मुरादनगर। ब्लाक प्रमुख चुनाव में यहां मतदान होगा मुकाबला सीधे-सीधे दो प्रत्याशियों के बीच निश्चित दिखलाइए दे रहा है। एक तरफ सत्ताधारी पार्टी समर्थित दावेदार राजीव त्यागी हैं दूसरी ओर महिला प्रत्याशी श्रीमती साधना त्यागी जीत के दावे के साथ मुकाबले को तैयार हैं। राजीव त्यागी को सत्ता का पूर्ण समर्थन मिलेगा वहीं बसपा से निष्कासित केडी त्यागी को उनकी पत्नी के लिए विपक्ष का पूरा समर्थन मिलेगा। शुक्रवार को नामांकन वापसी का आखरी दिन था जिसका समय 3:00 बजे तक था। उप जिला अधिकारी आदित्य प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि दो प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे जिसमें राजीव त्यागी और साधना त्यागी के बीच चुनाव होगा। अभी तक दोनों में से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिए हैं। प्रशासन की तरफ से चुनाव की तैयारी की जा रही है। विकासखंड के बाहर गेट पर ही बैरिकेडिंग कर दी जाएगी बिना आईडी के किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। जो लोग प्रत्याशियों के एजेंट बनेंगे उनको भी वोटिंग कक्ष में जाने की अनुमति नहीं होगी। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे कोरोना दिशानिर्देशों का भी पालन किया जाएगा। ज्यादा भीड़ भाड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। 10 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन शाम तक विजयी ब्लॉक प्रमुख की घोषणा कर दी जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित