श्मशान घाट त्रासदी कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर पीड़ितों की सहायता का किया अनुरोध

श्मशान घाट त्रासदी कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर पीड़ितों की सहायता का किया अनुरोध





मुरादनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिले के वरिष्ठ महासचिव रहे महताब पठान ने 3 जनवरी 2021 को हुई त्रासदी से पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा जो भी सहायता देने की घोषणा की थी। वह न मिलने पर  पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि 3 जनवरी को नगर पालिका परिषद द्वारा नवनिर्मित श्मशान घाट घर की छत वहां एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हुए लोगों पर गिर गई थी। 24 लोगों की मौके पर मौत तथा एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। घटना वाले दिन जिला अधिकारी ने पीड़ित परिवारों को दो लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। जिसके विरोध में लोगों ने अपने कुछ मृतकों के शव हाईवे पर रखकर दिल्ली मेरठ हाईवे जाम कर दिया था। घंटों जाम चलने के बाद उच्चाधिकारी मौके पर आए और 10 लाख रुपए नगद परिवार के सदस्य को नौकरी तथा किराए पर रहने वाले परिवारों को मकान देने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था। पीड़ित परिवारों को अभी तक घोषित पूरी सहायता नहीं मिल सकी है साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की घोषणा करते हुए पूरे मामले की जांच एसआईटी को दी थी। एसआईटी जांच भी पूरी हो चुकी है लेकिन पीड़ित परिजनों को अभी यह भी पता नहीं चल रहा है कि उनके परिवारों को उजाड़ने वाले उनके दोषी कौन हैं। इसके बारे पीड़ित परिवारों को कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल रही है जिसके कारण लोगों में निराशा वह आक्रोश बढ़ रहा है‌ पठान ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय नेता को अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं  की जानकारी देकर उनकी मदद की मांग करना हर पार्टी कार्यकर्ता का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि उन्हें आशा है कि प्रियंका गांधी पीड़ितों को इंसाफ सहायता दिलाएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित