दो सरकारों में सामंजस्य की कमी के कारण कांवड़ यात्री परेशान

दो सरकारों में सामंजस्य की कमी के कारण कांवड़ यात्री परेशान


मुरादनगर। दो प्रदेश सरकारों में सामंजस्य न होने का खामियाजा भुगत रहे हैं कांवड़ यात्री उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी पहले ही घोषणा कर दी कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराई जाएगी। उसी बीच कुछ श्रद्धालु यात्रा के लिए घरों से निकल गए उत्तराखंड सरकार ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। उत्तर प्रदेश सरकार को भी अपनी घोषणा से पीछे हटना पड़ा यहां भी कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित घोषित कर दी गई। जिसके कारण सरकार द्वारा कांवरियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली समस्त सुविधाएं समाप्त कर दी। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर संबंधित मार्गों पर आवश्यक सुधार आदि के कार्य होते थे वह भी नहीं हुए हैं। जिनके कारण कांवर लेकर लौट रहे श्रद्धालु भारी परेशानियों के बीच से गुजर रहे हैं रास्ते टूट कर कीचड़ भर गया है सेवा शिविर भी नहीं है चिकित्सा आदि के प्रबंध भी विशेष रुप से नहीं किए गए हैं। बैन सिंह सैनी 65 वर्ष राजस्थान जिला दोसा, गिरिराज प्रजापति गॉव गगुवाना, उम्र 53 वर्ष मुरारीलाल जांगिर 62 वर्ष ग्राम रोड़ा जिला दोसा, मुंसिराम मिना 64 वर्ष, दयाराम 70 वर्ष जिला भरतपुर से, भाग मल मीना गाँव उल्लापुर मोहनपुर, संजय शर्मा, जगनसिह मीना तहसील हिंडौन गाँव दानूपुर, रमेश प्रजापति जिला दोसा गाँव नांगल टिकरी, पूरनमल रामसिंह प्रजापति, रामबूल श्रीलाल मीना, राजकुमार मीना आदि कांवड़ यात्रियों ने बताया कि हरिद्वार से कावड़ मार्ग नहर की पटरी होते हुए पाइपलाइन रोड से होते हुए मुरादनगर पहुँचे मुरादनगर में अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद मिश्रा, बॉबी पंडित जिलाध्यक्ष परशुराम परिषद रमेश त्यागी ने कावड़ियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था करायी। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कावड़ यात्रा को रोक लगा देने के कारण कोई केम्प नहीं लगाए गए हैं, जो कावड़िया अन्य प्रदेशों के मुरादनगर पाइपलाइन रोड से कावड़ लेकर गुजरेंगे उन सभी के विश्राम एवं भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था शिव कावड़ सेवा संघ चुंगी नं-3 पाइपलाइन पर की जाएगी। राजस्थान के कावड़ियों ने बताया कि हम लोग 12-07-2021 को राजस्थान के अलग-अलग गाँव से कोरोना की सभी टेस्टिंग कराकर हरिद्वार कावड़ लेने गए थे। दिनांक 14-07-2021 को प्रातः 9:30 बजे हर की पौड़ी से कावड़ उठायी। दिनांक 5 व 6 अगस्त को हम सभी लोग कावड़ लेकर अपने-अपन गाँव व क्षेत्र में पहुँचकर अपने-अपने शिवालयों में जल चढ़ाएंगे। कावड़ियों ने बताया कि नहर की पटरी से डिंडोली शहजादपुर व पाइपलाइन रोड़ जगह-जगह टूटी हुई है जिससे लोगों को चलने में परेशानी हो रही है। अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि गाजियाबाद जिले के पाइपलाइन रोड को अविलम्ब ठीक कराया जाए क्योंकि इस पाइपलाइन मार्ग से राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली आदि प्रान्तों के कावड़िये पैदल ही कावड़ लेकर जाते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित