श्री हंस कॉलेज में किया गया पौधारोपण

श्री हंस कॉलेज में किया गया पौधारोपण 




मुरादनगर। श्री हंस इंटर कॉलेज में 35 बी. एन. एन. सी. सी. के कमान अधिकारी कर्नल एच.एस सिद्धू के आदेशानुसार वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुखपाल सिंह तोमर व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। अमित ने बताया कि विद्यालय में नीम, जामुन, शीशम, अमरूद, आमला गुलमोहर के लगभग 60 पौधे एनसीसी कैडेट्स द्वारा लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के 28 एनसीसी कैडेट ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। सभी वृक्षारोपण के लाभों से अवगत कराया तथा बताया कि वृक्ष हमारे वातावरण व हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। वृक्षों से ही हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है जिसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक नागरिक को अपने घर वह आसपास 1-2 पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। तभी हमारा वातावरण हरा भरा स्वच्छ व सुंदर होगा। इस अवसर पर विनोद कुमार एनसीसी ऑफिसर, डॉक्टर अमित कुमार, रविंदर कुमार, अखिलेश, राजकुमार सौदान सिंह, रघुनाथ सिंह, सुमित, रामकुमार, योगेश कुमार, सुनील कुमार, ताज मोहम्मद, शिवकुमार, अशफाक, संजय आजाद, कल्पना, आनंद, हेमलता, उषा शर्मा, नीलम शर्मा, दिनेश, दयाचंद व राजेश आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित