पुलिस चौकी के सामने भी सुरक्षित नहीं दो दुकानों में चोरी

पुलिस चौकी के सामने भी सुरक्षित नहीं दो दुकानों में चोरी


मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड पर आई टी एस पुलिस चौकी के सामने चोरों ने दो दुकानों में कुंभल कर की हजारों की चोरी कॉलेज के सामने गोयल फोटोस्टेट व शर्मा फोटोस्टेट और स्टेशनरी की दुकाने हैं। रात में चोरों ने पीछे से एग्जॉस्ट फैन तोड़कर दुकानों के अंदर घुसकर दुकान में रखी हजारों की नगदी व हजारों रुपए की स्टेशनरी चोरी कर ली।

दुकानदारी कपिल गोयल ने बताया कि वह जब सुबह अपनी दुकान पर आए तो उन्होंने देखा दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। गल्ले में रखे हुए ₹15000 नगद वह कंप्यूटर पेन ड्राइव स्टेशनरी पेन पेंसिल चोरी हो गए हैं। जिसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पर दी इसके अलावा बराबर की दुकान करने वाले दीपक शर्मा ने बताया कि वह भी जब सुबह अपनी दुकान पर आए, तो देखा दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। गल्ले में रखी नगदी व स्टेशनरी का हजारों रुपए का सामान गायब है। दिल्ली मेरठ रोड पर अभी हनुमान मंदिर के सामने अभय त्यागी उर्फ राजू की मदर डेयरी की दुकान में भी चोरी हुई थी। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी थी। उसके बाद भी पुलिस ने अभी तक कुछ पता नहीं किया है। दिल्ली मेरठ रोड पर हनुमान मंदिर से आईटीएस कॉलेज तक कई बार दुकानों में चोरी हो चुकी है। चोर पुलिस को चुनौती देते हुए वारदातों को अंजाम पुलिस की रात की गश्त की भी चोर पोल खोल रहे हैं। इस बारे में संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित