नगर पालिका डलवा रही है गंग नहर पर कूड़

नगर पालिका डलवा रही है गंग नहर पर कूड़ 


मुरादनगर। गंग नहर पर लोगों के नहाने पर शासन प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर रोक लगाई हुई है। लेकिन पुलिस वहां पहुंच कर स्नान करने वालों को नहीं रोक सकी। वह कार्य अब नगर पालिका परिषद के कर्मचारी कर रहे हैं। गंग नहर के घाटों के आसपास किनारों पर गंदगी के ढेर लगाए जा रहे हैं जिसके कारण उठी दुर्गंध लोगों को वहां रुकने नहीं दे रही। ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर गीला कूड़ा भी ले जाया जा रहा है जोकि हाईवे पर कीचड़ बना रहा है। जिसके कारण कई दुपहिया वाहन चालक सड़क पर फिसल कर घायल हो चुके हैं और यदि हालात यही रहे तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नगर पालिका द्वारा गंग नहर किनारे डाला गया कूड़ा नहर में चला जाता है और गंग नहर का पानी भी दूषित होता है। नदियों नहरों में नाले नालियों का पानी तथा गंदगी डालने पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी यहां खुलेआम शहर की गंदगी नहर में डाली जा रही है। जिससे सरकारी नियम कायदे की धज्जियां उड़ रही हैं वहीं राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि लोगों के द्वारा मना करने के बावजूद भी नगर पालिका कर्मचारी जबरदस्ती वहां कूड़ा डंप कर रहे हैं। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है और स्थानीय लोगों को भी परेशानी होती है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित