ठगों का गिरोह सक्रिय अनजान हाथों में न दें जेवर - लोकेश सोनी

ठगों का गिरोह सक्रिय अनजान हाथों में न दें जेवर - लोकेश सोनी



मुरादनगर। सावधान क्षेत्र में आभूषणों की सफाई के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्यों के निशाने पर ऐसे मकान होते हैं जहां दिन में पुरुष घरों में नहीं रहते और ठग भोली भाली महिलाओं से सोना चांदी ठग ले जाते हैं। ऐसे लोग गलियों में पहुंच कर आभूषण चमकाने सफाई के लिए महिलाओं को बताते हैं महिलाओं को आभूषण उन की चमक की इच्छा हमेशा रहती है। ठग नाम मात्र के लिए सफाई के पैसे बताते हैं और यदि नहीं है तो बाद में भी ले जाने की सुविधा देते हैं। इन ठगों के पास सोने चांदी की ज्वेलरी साफ करने के लिए कुछ घुलनशील केमिकल रहते हैं। जिसमें कुछ समय तक जेवर को डालने से वह उस केमिकल में मिलकर पानी की तरह हो जाता है। ठग इसका ध्यान रखते हैं कि उनकी चोरी का आसानी से पता न चले उतना ही सोना चांदी उतारते हैं। सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने बताया कि वह लोग एक तेजाब में सोना चांदी उतार लेते हैं जिसे विधि द्वारा दोबारा धातु के रूप में ठोस बना लेते हैं। महिलाएं सावधान रहें अपरिचित व्यक्ति के हाथ में अपने गहने न दें क्योंकि आपके साथ भी ऐसा हो सकता है कि पता भी न चले और सोना चांदी चोरी हो जाए।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित