सरूरपुर में भी सादगी के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व

सरूरपुर में भी सादगी के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व


सरूरपुर : बुधवार को ईद उल अजा का पर्व मुस्लिम बाहुल्य गांव में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने कोरोना वायरस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों पर रहकर नमाज अदा की। उसके बाद लोगों ने रस्म अदायगी के लिए पशुओं की कुर्बानी भी की। हालांकि ईदगाह में चंद लोगों ने नमाज की रस्म अदायगी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दूरी बनाकर ईद उल अजहा की नमाज अदा की। इस मौके पर क्षेत्र के हर्रा, खिवाई, जसड, पांचली बुजुर्ग, जैनपुर व करनावल आदि गांव में ईद उल अजहा के मौके पर खासी चहल-पहल रही। जहां लोगों ने सुबह ईद उल अजहा की 2 रकात नमाज अदा की। इसके बाद लोगों ने अल्लाह की रजा के लिए पशुओं की कुर्बानी पर्दे में रहकर की। इस दौरान नगर पंचायतों व ग्राम पंचायत में पशुओं की कुर्बानी के उसे उठाने की खास इंतजाम किए गए थे। इसके चलते साफ सफाई के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच ईद उल अजहा का त्योहार मुस्लिम क्षेत्रों में खुशी के साथ मनाया गया। हालांकि लॉक डाउन की गाइडलाइन के चलते बाजारों में खासी रौनक नहीं रही।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित