14 लोग सट्टा लगाते पकड़े गए

14 लोग सट्टा लगाते पकड़े गए 


मुरादनर। थाना क्षेत्र के कस्बे मे कृष्णा कॉलोनी वाली गली के पीछे निर्माणाधीन मकान में सट्टा लगाते हुए 14 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी हरवीर सिंह ने यह बताया कि काफी समय से मुखबिर की सूचना मिल रही थी कि कस्बा क्षेत्र में सट्टा लगाने का काम चल रहा है। कल मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर देखा कि काफी सारे व्यक्ति एक जगह इकट्ठे होकर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान उनके पास से 5105 रुपए वह सट्टे की पर्ची बरामद हुई। सट्टा लगवाने वालों में देवेन्द्र पुत्र भगवानदास निवासी गोशाला फाटक गली नं. 4 थाना कोतवाली गा०बाद, ललित पुत्र सत्यनारायण निवासी मुरादनगर, देवेन्द्र पुत्र सत्यनारायण, सलमान पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम खिमावती, प्रदीप पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम खिमावती, जब्बार पुत्र अब्दुल करीम निवासी रोहटा जिला मेरठ, पप्पू पुत्र समेसिंह निवासी चौपाल वाला मोहल्ला कस्बा व थाना मुरादनगर, फिरोज पुत्र मेराजुद्दीन निवासी गांधी कॉलोनी मुरादनगर, सानिद पुत्र नईमुद्दीन निवासी आर्यनगर, इसराईल पुत्र सफीज निवासी बिलाल मस्जिद मुरादनगर, फरमान अली हसन निवासी आर्यनगर मुरादनगर, अहमद पुत्र इस्लाम चुंगी नं 3, तुषार तालिब पुत्र फरीद निवासी मुरादनगर, कामिल पुत्र अख्तर निवासी ग्राम जलालाबाद सटोरिए के यहां सट्टा लगाने के लिए एकत्र हुए थे। पुलिस ने सभी को थाने से जमानत देकर छोड़ दिया। क्षेत्र में जुए सट्टे का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है लेकिन पुलिस कभी-कभी दिखावे के लिए ऐसी कार्रवाई कर खानापूर्ति करती है। नगर में अनेकों स्थानों पर सट्टा खुलेआम चल रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित