विधुत सरकार की मार, बिजली 18 रुपए यूनिट का आया बिल

विधुत सरकार की मार, बिजली 18 रुपए यूनिट का आया बिल


मुरादनगर। बिजली ₹18 यूनिट कर दी बिजली विभाग ने विद्युत सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर लोगों की समस्याएं और बढ़ाने के प्रयास कर रही है। क्योंकि लोग अभी तक कोरोना महामारी की मार से उबर नहीं पाए हैं लेकिन यहां बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को ₹18 प्रति यूनिट का बिल भेजा है। जिसके कारण उसके होश उड़े हुए हैं। गंगा विहार निवासी विनोद कुमार ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र भेजा था कि उसके घर में 70 87 13 57 53 संख्या बिजली कनेक्शन है। उसमें 29 जुलाई तक उस पर मीटर में 817 यूनिट रीडिंग थी। जिसका बिल 29700 भेजा गया है, जिसमें बिजली ₹18 प्रति यूनिट पड रही है। उसने बताया कि शिकायत के बाद विभागीय अधिकारी का पत्र मिला है, जिसमें निर्देशित किया गया है कि बिल जमा कराइए तब कोई जांच होगी। इस बिल में कुछ नहीं किया जा सकता। अधिकारियों ने भी शिकायत पर ठीक से ध्यान नहीं दिया। प्रत्येक महीने लिए जाने वाले सभी चार्ज हटाकर भी विभाग का हिसाब किताब ₹18 प्रति यूनिट बैठ रहा है। बिजली विभाग की आए दिन नई-नई शिकायतें मिलती हैं लेकिन समस्याएं उनकी दूर होती हैं जो विभागीय कर्मचारियों से मिल लेता है। अन्यथा लोगों को इधर उधर ही दौड़ाकर समय और धन की बर्बादी कराई जाती है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित