दिशा-निर्देशों के तहत 6 से 8 की कक्षाएं प्रारंभ - चौधरी योगेंद्र सिंह

दिशा-निर्देशों के तहत 6 से 8 की कक्षाएं प्रारंभ - चौधरी योगेंद्र सिंह


मुरादनगर। कोरोना लॉकडाउन के बाद कक्षा 6 से 8  तक के लिए 24 अगस्त से स्कूल खोल दिए गए, पहले दिन लगी कक्षाओं में 50% उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। इस बारे में पूर्णज्ञानांजली इंटर कॉलेज के संचालक चौधरी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के तहत पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ कराया गया है। दो पालियों में कक्षा चलाने के आदेश हुए हैं लेकिन अभी छात्र संख्या उतनी नहीं है इसलिए अभी एक ही समय कक्षाएं चलाई जाएंगी। संख्या बढ़ने पर निर्देशित नियमों का पालन किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि कोरोना के कारण काफी समय से स्कूल बंद रहे ऑनलाइन क्लास चलाई गई लेकिन उनसे बच्चों को कई हानियां भी होने की आशंका रहती है। प्रदेश में अभी तक रात्रि कर्फ्यू लागू है लेकिन बच्चों की शिक्षा से समझौता किया जाना भी ठीक नहीं है। इसीलिए सरकार ने कठोर दिशा निर्देशों के साथ स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं। प्रयास है कि छात्र छात्राओं को सभी उचित संसाधन इस्तेमाल करते हुए स्कूल में पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल तैयार किया जा सके। स्कूल वहीं क्षेत्र के अन्य जूनियर हाई स्कूलों में भी शिक्षण कार्य शुरू करा दिया गया। कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल के  प्रबंधक विकास राणा ने बताया कि 43.85% छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित