सहारनपुर में भी साइकिल यात्रा निकाली गई, साइकिल यात्रा करते आशु मलिक

सहारनपुर में भी साइकिल यात्रा निकाली गई, साइकिल यात्रा करते आशु मलिक



मुरादनगर। समाजवादी पार्टी में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तथा पूर्व विधान परिषद सदस्य आशु मलिक भी शायद विधानसभा चुनाव के लिए जमीन बनाने में जुट गए हैं। मुरादनगर में रहते हुए ही वह राज्य मंत्री तथा विधान परिषद के सदस्य बने थे और उनका निवास स्थान भी फिलहाल यहीं है। समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर साइकिल चलाई। सभी स्थानों पर सपाइयों ने उत्साहित होकर अपने अपने क्षेत्रों में खूब साइकिल दौड़ाई आशु मलिक ने पश्चिमी क्षेत्र को संभालने के साथ ही सहारनपुर में भी इस कार्यक्रम के जरिए माहौल को समझने का प्रयास किया हो सकता है कि वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं और समाजवादी पार्टी उन्हें टिकट देने में भी संकोच नहीं करेगी। क्योंकि पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव से उनके अच्छे संबंध हैं। चुनाव में अभी कुछ महीने का समय है यही वह समय है जब पार्टी प्रत्याशियों को राजनीतिक पार्टियों को अपने अहम फैसले लेने होंगे मुरादनगर से वहां साइकिल चलाने के कई मायने लगाए जा रहे हैं। इस बारे में लोगों ने बताया कि चुनाव के समय से पहले ही ऐसे कार्यक्रमों द्वारा राजनीतिज्ञ अपनी पकड़ तथा संबंधित क्षेत्रों की समस्याओं को समझने के प्रयास करते हैं और उसी से चुनाव बनते बिगड़ते हैं। 15 जनवरी 2015 को आशु मालिक ने समाजवादी पार्टी की ओर से एमएलसी के तौर पर शपथ ली थी। उन्होंने सपा सरकार के दौरान हुए कई मामलों में उन्होंने दादरी हाशिमपुरा मेरठ कांड को सुलझाने में प्रशंसनीय कार्य किए थे जिससे समाजवादी पार्टी में उनका एक मजबूत स्थान बन सके।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित