डॉक्टर्स को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित

डॉक्टर्स को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित 

मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 16 अगस्त 2021 को पीसीएमए डॉक्टर्स एसोसिएशन के तरफ से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के निदेशक राघव स्वरूप को कॉरोना वॉरियर्स अवार्ड से नवाजा गया। पीसीएमए के सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर एरिया के उपाध्यक्ष और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मंगतराम पासी ने अवार्ड देकर राघव स्वरूप को सम्मानित किया। 

डॉ एस के शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसीएमए डॉक्टर एसोसिएशन ने बताया कि कोरोनावायरस तमाम मरीजों के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज ने मरीजों को बचाने के लिए बहुत जद्दोजहद किया और मुजफ्फरनगर, सहारनपुर क्षेत्र में यह अनोखा करोना अस्पताल रहा जहां हर तरह के मरीज को सुविधा प्रदान की गई। 12 अगस्त 2021 को 350 डॉक्टर्स का कॉन्फ्रेंस भी मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में करोना वारियर्स के विचार विमर्श पर बहुत बड़ा कॉन्फ्रेंस रखा गया। जिसमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देहरादून, आगरा, नागालैंड, बिहार, झारखंड, बिजनौर, कोलकाता, राजस्थान, गाजियाबाद, मेरठ, हिंदुस्तान के मुख्तलिफ इलाकों से लोग तशरीफ लाएं और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में विशेष प्रबंध किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित