दिनदहाड़े हुई लूट, मदद के लिए रुका था लूट ले गए बदमाश बाइक, मोबाइल व नकदी

दिनदहाड़े हुई लूट, मदद के लिए रुका था लूट ले गए बदमाश बाइक, मोबाइल व नकदी


मुरादनगर। रुका था मदद करने के लिए लुट गया दिनदहाड़े, दिनदहाड़े हुई घटना से पुलिस में भी हड़कंप है। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर भी कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं। गांव शहजादपुर रोड पर बंबे पर पास तीन बदमाशों ने युवक से बाइक व मोबाइल लूट लिया। विशाल पुत्र रामबीर निवासी ग्राम पैंगा ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह गोविंदपुरम गाजियाबाद से पाइप लाइन के रास्ते अपने गांव जा रहा था कि तभी शहजाद पुर गांव के रास्ते पर बम्बे के पास तीन अज्ञात युवक जो बाइक पर थे। उन्होंने हाथ का रुकने के लिए इशारा किया उनको किसी परेशानी में समझकर उसने बाइक रोक ली तभी तीनों ने जबरदस्ती मोटरसाइकिल व मोबाइल और जेब में रखें नगद ₹200 लूट लिए। उसके द्वारा शोर मचाने पर वह उसकी बाइक भी लेकर फरार हो गए। क्षेत्र में लूटपाट हत्या जैसे जघन्य अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आए दिन चैन स्नैचिंग मोबाइल बाइक लूट की घटनाएं बेतहाशा बढी हैं। जिसके कारण लोगों का पुलिस से भी विश्वास उठने लगा है। इस बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित