युवती से छेड़छाड़ के विरोध में भाई-बहन पीटे, उन्हीं के खिलाफ पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

युवती से छेड़छाड़ के विरोध में भाई-बहन पीटे, उन्हीं के खिलाफ पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज 


मुरादनगर। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि दूसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अपनी लड़की को खुद चोट मार कर थाने आए हो रिपोर्ट नहीं होगी। दर्ज रावली रोड निवासी एक व्यक्ति के पुत्र व पुत्री बाइक द्वारा कहीं जा रहे थे। रास्ते में बैठकर शराब पी रहे हैं दबंगों ने युवती के साथ अश्लीलता की जिस पर उसने तथा उसके भाई ने उनका विरोध किया। जिस पर दबंगों ने बहन भाई दोनों के साथ जबरदस्त मारपीट की उनके शोर की आवाज सुनकर वहां और लोग भी पहुंच गए। सारा मामला समझते हुए एकत्र हुए लोगों ने अश्लीलता करने वालों के साथ मारपीट कर दी। इस बारे में युवती ने अपने घर इस बारे में सूचना दे दी। परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे उन्हें बताया गया कि पिटने वाले पहले ही थाने पहुंच चुके थे और उल्टे पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीड़ित पक्ष को जवाब दिया गया कि जो पहले आया था उसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है हो सकता है तुम किसी रंजिश के कारण उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अपनी लड़की लड़के को खुद चोट मार कर थाने आए हो। इस बारे में पीड़ित पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनका मोबाइल नहीं मिल सका।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित