जिला पंचायत अध्यक्षा के तेवर देख खलबली अतिक्रमण मुक्त होगी जमीन सर्वांगीण विकास - ममता

जिला पंचायत अध्यक्षा के तेवर देख खलबली अतिक्रमण मुक्त होगी जमीन सर्वांगीण विकास - ममता


मुरादनगर। जिला पंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी द्वारा नगर की जिला पंचायत मार्केट में कराई गई तोड़फोड़ से उन्होंने अपने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिसके कारण जिले में जिला पंचायत विभाग की भूमियों पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठे लोगों में खलबली का माहौल है। जिला पंचायत अध्यक्षा ने स्पष्ट किया है कि विभाग की पूरे जिले में स्थित संपत्तियों का भौतिक सत्यापन करा कर उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाएगा। नोटिस के बाद विभाग अपनी संपत्ति पर कब्जा लेने तोड़फोड़ में होने वाला खर्चा भी काबिज लोगों से ही वसुलेगा। इस बारे में जिला अध्यक्षा ने फोन पर वार्ता के दौरान बताया कि जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर में अवैध रूप से निर्मित दुकानों पर शिकायत जांच में सही पाए जाने पर कार्यवाही की गई है जो आगे भी जारी रहेगी। जिला पंचायत की भूमि पर किसी भी भूमाफिया को अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। जिला पंचायत की जहां भी जितनी संपत्ति हैं उनकी जांच कराई जाएगी। भूमि को कब्जा मुक्त कराकर कब्जे करने वालों के विरुद्ध मुकदमे रिपोर्ट दर्ज करा उन्हें भूमाफिया घोषित कराया जाएगा। इस बारे में विभागीय अधिकारियों को ऐसी संपत्तियों को चिन्हित कराने का कार्य प्रारंभ कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं जिन पर भू माफियाओं ने किसी भी रूप में अवैध कब्जे बिना अनुमति के इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय कर्मचारी अधिकारी ऐसे मामलों में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के साथ ही विभाग की संपत्तियों के संरक्षण का कार्य भी तेजी से करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत की भूमि पर बनी मार्केट्स में लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूख भय भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना चाहते हैं। हम भी उनके पावन कार्य में सहयोगी बनना चाहते हैं। ममता त्यागी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बसंत त्यागी की पत्नी हैं। पहली बार किसी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ऐसी कार्यवाही को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित