समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई, श्मशान घाट मामला भी उठा

समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई, श्मशान घाट मामला भी उठा 


मुरादनगर। समाजवादी साइकिल यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सरना मुरादनगर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार त्यागी के नेतृत्व में साइकिल यात्रा मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई। जो ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के बीच से होकर गुजरी जिसमें बड़ी संख्या में नौजवान शामिल हुए। श्रवण त्यागी ने बताया की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की बुनियादी जरूरतों को लेकर और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार पूरी तरीके से युवाओं की व किसानों की अनदेखी कर रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के बाद किसानों के नौजवानों के रोजगार के मुद्दे को प्रमुखता पर रखकर काम होगा कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा भी समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता में शामिल है।

कार्यक्रम में समाजवादी के वरिष्ठ नेता नितिन त्यागी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुरादनगर के अंदर ऐसी बहुत सारी समस्याएं हैं जिन्हें दूर करने में वर्तमान सरकार नाकाम साबित हुई है। यहां के हालातों को देखकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही महसूस की जा सकती है। यहां घटित श्मशान घाट हादसे जिसमें में 25 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों के परिजनों को आज तक सरकार से कोई राहत नहीं मिल पाई है। वह अभी तक अधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं। उनके साथ साथ संजीव चौधरी जिला कोषाध्यक्ष, सुजीत यादव, मोहित त्यागी, अमित कसाना, रोहित त्यागी, शिवम शर्मा, मनोज, तपेश अरविंद आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित