आरोपियों की गिरफ्तारियां क्या विधानसभा चुनाव की है तैयारियां ?

आरोपियों की गिरफ्तारियां क्या विधानसभा चुनाव की है तैयारियां ?


मुरादनगर। विधानसभा चुनाव में अभी समय बाकी है लेकिन चुनावों से पूर्व अपराधियों को सरकार की जेल भेजो के मद्देनजर पुलिस बड़ी संख्या में फरार लापता चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारीयों में जुटी दिख रही है। सरकार ने विधानसभा चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेश जारी किए हैं। उसी का असर है कि पुलिस 1 दिन में दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। यदि पुलिस इसी गति से चुनाव तक अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करती रही तो चुनावों के समय तक थाने के अधिकांश अपराधी सलाखों के पीछे नजर आएंगे। जिसका चुनावों पर काफी प्रभाव देखने को मिलेगा। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने  बताया कि सोहेल पुत्र मोहम्मद दीन निवासी सरना वाली गली गैंगस्टर में वांछित चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी मुखबिर की सूचना के आधार पर सरना चौक पर पुलिस चेकिंग कर रही थी कि तभी सामने से सोहेल पुत्र मोहम्मद दीन आता हुआ दिखाई दिया, मुखबिर के इशारा करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा  मेहराज पुत्र जिहाद निवासी व्यापारी आन मोहल्ला वह मोबीन पुत्र इकबाल विभिन्न आरोपों में वांछित चल रहे थे, पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार किया है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित