भुगतान ठेकेदार का रुका, किसान संगठन ने दिया धरना

भुगतान ठेकेदार का रुका, किसान संगठन ने दिया धरना


मुरादनगर। भुगतान ठेकेदार का रुका किसान संगठन को हुई परेशानी ठेकेदार को भुगतान दिलाने के लिए धरना दिए जाने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। विकासखंड कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत एक ठेकेदार का भुगतान किन्ही कारणों वश मिलने में देरी होने पर किसान संगठन के नेताओं ने प्रशासन पर दबाव बनाया था कि तुरंत ठेकेदार का भुगतान कराया जाए और भुगतान न होने पर धरने प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। उनकी चेतावनी बेअसर साबित हुई ठेकेदार के रुके रुपए का भुगतान उनकी मांग के अनुसार तुरंत नहीं किया जा सका, जिस पर ब्लॉक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया गया। अधिकारियों कर्मचारियों को बंधक बनाने की बात कही गई लोगों का कहना है कि किसान नेता किसान संगठन किसानों की आवाज किसानों की परेशानियों को उठाकर उनका हल करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन यहां किसान संगठन एक ठेकेदार का भुगतान कराने के लिए आंदोलन कर रहा है। आखिर ठेकेदार के साथ किसान संगठनों को इतनी हमदर्दी क्यों है की वह धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हो सकता है ठेकेदार के कार्यों में कोई कमी बाकी हो इसलिए भुगतान नहीं हुआ हो। उससे किसान संगठन को क्या नुकसान हो रहा है इस बारे में उपखंड अधिकारी अजितेश कुमार से संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो सका।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित