खैराजपुर हत्याकांड में पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं मृतक के परिजन गांव में पंचायत

खैराजपुर हत्याकांड में पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं मृतक के परिजन गांव में पंचायत 

मुरादनगर। खैराजपुर हत्याकांड पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने गांव खैराजपुर में एक पंचायत आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। युवक मुरसलीन की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की मांग करते हुए लोगों ने पुलिस पर कार्यवाही में कोताही बरतने के आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों के यहां शिकायत करने की बात कही गई। गांव निवासी लापता युवक का शव गांव के ही एक मकान से दबा हुआ पुलिस ने बरामद करते हुए एक युवती सहित 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने युवती सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया किया था। मृतक पक्ष के लोगों का आरोप था कि पुलिस उनके साथ शुरू से ही लापरवाही कर रही थी। शव मिलने के बाद भी और आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारियां नहीं की गई है। लोग पुलिस की लिखा पढ़ी में भी पक्षपात का आरोप लगाते रहे, मौजूद लोगों ने हत्या की निंदा करते हुए कार्यवाही नहीं होने पर उच्चाधिकारियों के पास जाने का विचार विमर्श किया इस बारे में पुलिस से जानकारी चाही पुलिस ने ऐसी किसी पंचायत की जानकारी होने से इनकार किया है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित