सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना उद्देश्य राजीव त्यागी ब्लॉक प्रमुख

सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना उद्देश्य राजीव त्यागी ब्लॉक प्रमुख



मुरादनगर। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को प्रमुखता से पात्रों तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा अनेकों किसान जनहित की योजनाएं चलाई हुई हैं उनका लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। यह बातें विकास खंड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि उनका सबसे प्रमुख उद्देश्य यह रहेगा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं चाहे वह प्रधानमंत्री योजना हो या मुख्यमंत्री योजना उसको जब तक वह क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच जाएगी तब तक वह चैन की सांस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के कार्य में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा सभी गांवों में बराबर विकास होगा। हमारी सरकार का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है इसलिए विकास के कार्य में किसी से भी भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान को साथ लेकर सबके साथ सामंजस्य बैठाकर गांव का विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया की अब तक उन्होंने क्षेत्र के 14 गांव को वैक्सीन मुक्त कर दिया है, उन्हें 55 गांव में वैक्सीन लगानी है उनका उद्देश्य है कि 45 दिन के अंदर सभी 55 गांव को भी वैक्सीन लगवा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांव में जन्म प्रमाण पत्र वह मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए गांव निवासियों को विकास खंड कार्यालय पर आना पड़ता है लेकिन अब गांव में ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए जाएंगे। किसी को भी अब उसके लिए विकासखड कार्यालय में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि गांव में कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए सरकार ने काफी सारी योजनाएं बनाई हुई है जिसकी ग्राम वासियों को अभी जानकारी नहीं है। इसके लिए वह किसान को योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे जिससे उन्हें कृषि यंत्र खरीदने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में कुछ लोग नाराज थे उसमें कुछ अपने पक्ष के थे कुछ विपक्ष के थे जिनको सभी को मना लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैं किसान परिवार से आता हूं और 20 वर्षों से संघ से जुड़ा हूं संगठन के साथ काम करने के विषय में मुझे पता है। इसलिए मैं सभी को अपने विश्वास में लेकर क्षेत्र का विकास पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ विकास करूंगा।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित