छात्र-छात्राएं सम्मानित, शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों वह उनके परिवारजनो़ं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी

छात्र-छात्राएं सम्मानित, शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों वह उनके परिवारजनो़ं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी



मुरादनगर। इस वर्ष कोविड के कारण उत्तर प्रदेश बोर्ड के द्वारा कक्षा 10वी 12वी की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की गई थी। जिसके कारण बोर्ड में कक्षा 10वी का रिजल्ट कक्षा 9वी कक्षा 10वी की अर्धवार्षिक परीक्षा व प्री बोर्ड के आधार पर तथा कक्षा 12वी का कक्षा 10वी, कक्षा 11वी तथा कक्षा 12वी के अर्धवार्षिक व प्री बोर्ड के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया। पूर्णज्ञानांजली इंटर कॉलेज बसंतपुर सैंतली विद्यालय का विगत वर्षों में रिजल्ट उत्तम रहा है इस बार भी विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा और सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के कक्षा 10वी व 12वी के मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र चौधरी व प्रधानाचार्यो श्रीमती लक्ष्मी राठौर के द्वारा सम्मानित किया गया। और सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रबंधक योगेंद्र चौधरी ने कहा कि यह परिणाम प्रधानाचार्य के सही मार्गदर्शन और शिक्षक शिक्षिकाओं नरेंद्र त्यागी, सरिता देवी, संदीप कुमारी ममता शर्मा आदि के कठिन परिश्रम व कुशल शिक्षण के कारण ही संभव हुआ है। प्रबंधक ने कहा कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इस बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिंदगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है। उसी तरह भविष्य में भी भी जिंदगी का हर एक क्षेत्र में सफलता अर्जित करें। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि बच्चों को पूरे धैर्य हिम्मत और मेहनत के साथ निरंतर प्रयास करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए और कभी भी प्रोत्साहित नहीं होना चाहिए। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस परीक्षा परिणाम की बच्चों वह उनके परिवारजनो़ं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। यह जानकारी चौधरी योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्हे शिक्षा संस्कार जरूरी है लेकिन उसके लिए उनकी सेहत से को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित