स्कूल खोलने की घोषणा से प्रसन्न है छात्र-छात्राएं - विनोद जिंदल

स्कूल खोलने की घोषणा से प्रसन्न है छात्र-छात्राएं - विनोद जिंदल 


मुरादनगर। उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक विनोद जिंदल ने बताया कि 50% की क्षमता से उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को खोलने की घोषणा की है। जिससे छात्र-छात्राएं भी प्रसन्न है और अभिभावक बच्चों को अब स्कूल भेजने से नहीं डर रहे क्योंकि कोरोना काफी हद तक काबू में आ चुका है। जिंदल ने कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला है। सभी शिक्षण संस्थानों नवीन सत्र से शुरू करने का आदेश दे दिए गए हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सितंबर से शुरू हो होगा। पठन-पाठन उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशित नियमों कठोरता से पालन करना होगा। शिक्षण संस्थानों के शुरू होने के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण का कराया जाएगा जिसके लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित