खुले में रखे ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग की लापरवाही हादसों की आशंका

खुले में रखे ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग की लापरवाही हादसों की आशंका 

मुरादनगर। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण खुले में रखे ट्रांसफार्मर कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। यहां हुए हादसों को लेकर लोग कई बार विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को संभावित खतरे से अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर वहां से हटाने या फिर उन्हें चारों तरफ से कवर करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। मुरादनगर बस स्टैंड से बाजार की और जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे विजय मंडी गेट के पास एक ही स्थान पर विभिन्न क्षमता वाले तीन ट्रांसफार्मर रख दिए गए हैं। वहां से हजारों लोग रोज गुजरते हैं यदि किसी रोज विद्युत ट्रांसफार्मर किसी वजह से फट गए तो बड़ा हादसा हो सकता है। वहां रखें तीनो ट्रांसफार्मर इतनी क्षमता के हैं कि यदि एक साथ उन में विस्फोट हो गया स्थिति बेकाबू हो सकती है। खासकर बरसात के मौसम में ऐसी स्थिति ज्यादा बनती हैं। ट्रांसफार्मरों के कारण सड़क कम चौड़ी रह गई हैं स्कूली बच्चों के वाहन भी वहां से गुजरते हैं इस स्थान पर आए दिन जाम लगना आम बात है। विद्युत विभाग के नियम अनुसार ऐसे स्थानों पर रखे ट्रांसफार्मर चारों ओर से बंद होने चाहिए लेकिन यहां सभी नियम ताक पर हैं। इस बारे में आसपास के कई लोगों से जानकारी ली बताया गया कि वहां कई हादसे हो चुके हैं लेकिन अधिकारी उसको लेकर गंभीर नहीं है जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित