कूड़े के ढेर पर पड़ी है पूर्व पालिका अध्यक्षा के नाम की पट्टीका

कूड़े के ढेर पर पड़ी है पूर्व पालिका अध्यक्षा के नाम की पट्टीका 


मुरादनगर। कूड़े के ढेर में पड़ी है पूर्व पालिका अध्यक्ष द्वारा कराए गए कार्यों की लोकार्पण पट्टीका। रेलवे रोड पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर के पास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। दुर्गंध के कारण वहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। कूड़े के ढेर पर ऊपर ही पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्षा रेखा अरोड़ा द्वारा लगाई गई नाम पट्टिका तोड़कर फेंकी गई है। जिसे देखकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं। लोगों का कहना है कि यदि किसी ने जान पूछ कर यह हरकत की है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और यदि स्वाभाविक रूप से पट्टीका टूट गई थी उसे कूड़े के ढेर से अलग हटाकर रखना चाहिए था। बरसात के मौसम में कूड़े के ढेरों में सडन होने के कारण दुर्गंध के कारण लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है। वही संक्रामक रोगों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। विद्युत विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग द्वारा नगरपालिका को कई बार वहां से कूड़े के ढेर हटा लेने के लिए अनुरोध किया है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। किसी कारणवश यदि वहां पड़े कचरे में आग लग गई उसके कारण ट्रांसफार्मर को भी भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है और वहां से गुजरने वाले लोगों के साथ भी हादसा हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित