संपत्ति के लालच में अपनों का कत्ल सनसनी खेज खुलासा, वर्षों से रच रहा था साजिश पर साजिश

संपत्ति के लालच में अपनों का कत्ल सनसनी खेज खुलासा, वर्षों से रच रहा था साजिश पर साजिश


मुरादनगर। संपत्ति के लालच में अपने ही भाई व उसके परिवार सदस्यों की हत्या कर रहा था जिस मामले मे आई टी एस पुलिस चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है उसमें बड़ा खुलासा हुआ है। घटना में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी पर सनसनीखेज खुलासे पर लोग भी सहसा विश्वास नहीं कर रहे कि संपत्ति के लालच में कोई इतना गिर सकता है। लीलू पुत्र ओमप्रकाश त्यागी निवासी बसतपुर सैंथली थाना मुरादनगर गा०बाद 2. सुरेन्द्र त्यागी पुत्र हेमराज निवासी नगौला थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ 3. राहुल पुत्र सुरेश नि० ग्राम उमरारे थाना गढ़ी जिला सम्भल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक रस्सा बरामद हुआ, गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के बारे मे गहनता से पूछताछ खुलासा हुआ कि दिनांक 08.08.2021 को वादी ब्रिजेश त्यागी पुत्र ओम प्रकाश त्यागी निवासी ग्राम बसतपुर सैथली द्वारा अपने बेटे रेशू त्यागी के गुम होने के सम्बंध में दिनांक 15.08 2021 को गुमशुदगी अकित करायी थी तथा दिनांक 22.09.2021 को हत्या के सम्बंध में सूचना लिखित तहरीर दी थी। सूचना/लिखित तहरीर पर मु0अ0स० 979/21 धारा 364,302.201.506 भादवि तत्काल पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार लीलू ने बताया कि सम्पत्ति के लालच में मैंने अब से करीब 20 वर्ष पूर्व अपने बड़े भाई सुधीर की हत्या कर दी थी तथा उसके कुछ दिन बाद मैंने उसकी छोटी बेटी पायल उम्र 8 वर्ष की जहर देकर हत्या कर दी थी तथा उसके 2-3 साल बाद मैंने सुधीर की बड़ी लड़की पारूल उम्र करीब 16 वर्ष की हत्या कर दी थी तथा बड़ी को नदी में फेंक दिया था तथा उसके बाद मैंने अपने भाई ब्रिजेश के लड़के नीशू की करीब 8 वर्ष पूर्व हत्या कर उसके शव को हिंडन नदी में फेंक दिया था जिसका आज तक किसी को कुछ पता नहीं चल सका है तथा अब दिनांक 8.8.2021 को मैंने अपने साथियों सुरेन्द्र त्यागी व विक्रान्त तथा उसका भांजा मुकेश तथा राहुल के साथ मिलकर रेशू का अपहरण कर उसकी हत्या कर लाश को यहां से दूर ले जाकर बुलदशहर पहासू नहर में डाल दिया था। हमने प्लानिंग के अनुसार रेशू की लाश की शिनाख्त न हो सके इसी वजह से कहीं नजदीक नहीं डाला था। इसलिए दूर ले जाकर डाला था जिले के पुलिस कप्तान के कड़े तेवरों के कारण ऐसे मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बारे में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगने के बाद चौकी प्रभारी को हटाकर जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अब पुलिस के सामने चुनौती है कि सभी मृतकों के शव कैसे बरामद हो पुलिस उसके प्रयास में लग रही है इस बारे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित