लीलावती रामगोपाल शिक्षक सम्मान समारोह

लीलावती रामगोपाल शिक्षक सम्मान समारोह


मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर  में शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी रहे तथा विशिष्ट अतिथि नितिन गोयल नगर अध्यक्ष भाजपा सौरभ तिवारी सामाजिक समरसता प्रमुख तथा स्कूल की प्रबंध समिति के प्रबंधक विनोद जिंदल, अध्यक्ष सुमित गुप्ता कोषाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद भारतीय, उपाध्यक्ष रमाशंकर उपाध्याय, प्रधानाचार्य सोमगिरी सभी ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र व  तथा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व अंशिका वर्मा, सानवी, तानिया ,कनिष्का ,आयुषी ,चिराग, आकाश गर्ग आदि छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में अपने -अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सभी शिक्षक एवं कर्मचारी ,छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित रहे। क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि शिक्षकों का समाज में सम्मान है लेकिन उनके कंधे पर समाज को शिक्षित करने की जिम्मेदारी भी है। विनोद जिंदल ने कहा कि शिक्षक गुरु ही छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। इसलिए उनकी अपने कार्य के प्रति जवाबदेही अधिक बढ़ जाती है। गुरु गोविंद दोऊ खड़े किसको शीश नवाऊं, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दिए बताए गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर इसीलिए बताया जाता है। इस बारे में अध्यापक हरीश कुमार ने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में कोरोना दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित