सडक़ों का हाल बेहाल, आए दिन हो रहे हैं हादसे
सडक़ों का हाल बेहाल, आए दिन हो रहे हैं हादसे
मुरादनगर। सड़कें बनती है और कुछ दिनों में लाखों रुपए खर्च कर कराया गया कार्य मिट्टी में मिल जाता है पानी में बह जाता है। लोग उस सड़क को ढूंढते हैं जो कुछ दिन पहले ही बनी थी। यही हालत यहां जलालपुर रोड के हैं। कई स्थानों पर गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण यहां से गुजरने वालों को भारी परेशानी हो रही है। जलालपुर मार्ग के दोनों और कई कॉलोनियां हैं जिनमें हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। यह मार्ग पाइपलाइन होकर कई गांवों को भी जोड़ता है लेकिन इतना महत्वपूर्ण होने के बावजूद भी सड़क की दुर्दशा यह है कि यहां आकर लोगों को यही पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण रोज दुपहिया वाहन चालक यहां गिरकर घायल हो रहे हैं क्योंकि जब तक गड्ढे का पता चलता है तब तक बाइक उसने गिर चुकी होती है। संजय गुप्ता, डॉ एनके त्यागी, प्रदीप यादव, आजाद सिंह, अश्वनी त्यागी आदि लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से इस मार्ग की मरम्मत के लिए अधिकारियों से मांग की जाती रही है, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता उन्होंने बताया कि इस बारे में क्षेत्रीय विधायक से मिलकर इस सड़क के पुनर्निर्माण का आग्रह करेंगे।
Comments
Post a Comment