उखलारसी श्मशान घाट हादसा विधानसभा सत्र में उठाएगी सपा

उखलारसी श्मशान घाट हादसा विधानसभा सत्र में उठाएगी सपा



मुरादनगर। 15 दिसंबर से चलने वाले विधानसभा सत्र में मुरादनगर उखलारसी श्मशान घाट भ्रष्टाचार मौतों का मामला समाजवादी पार्टी जोर शोर से उठाकर पीड़ितों को न्याय दिलाएगी। समाजवादी के वरिष्ठ वरिष्ठ नेता डॉ अबरार ने इस बारे में जानकारी दी। कि लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर श्मशान घाट हादसे को लेकर जिसमें नगर पालिका परिषद द्वारा बनाया गया बरांडा 3 जनवरी 2021 को गिर गया था। जिसमें 25 लोगों की मृत्यु हो गई थी उसी को लेकर पीड़ित परिवार नगर पालिका परिषद कार्यालय पर 29 नवंबर से में धरने पर बैठे है। उनके बारे में पूर्व मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी गई। जिस पर उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले को जोर शोर से सदन में उठाने का आश्वासन देते हुए पीड़ित परिवारों की सहायता उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। वहीं अभी महिलाओं का धरना जारी है। मनीषा, मंजू, पिंकी, अंजू, नीलम, रजनी, निर्मल, पारुल, संतोष, कविता व ममता ने बताया कि 15 दिसंबर से भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी जाएगी। न्याय मिलने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित