आयुध निर्माणी महाप्रबंधक ने दिए छात्रों को पुरस्कार

आयुध निर्माणी महाप्रबंधक ने दिए छात्रों को पुरस्कार


मुरादनगर। राजकीय आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज  का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार  वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। जिसमें आयुध निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक टी के पांडा, मुख्य अतिथि ने समारोह का शुभारंभ कर छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर समारोह की उपयोगिता में चार चांद लगाए। मुख्य अतिथि ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। बच्चों ने अपनी योग्यता को सबके सामने प्रस्तुत किया जिसमें कई सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके पश्चात महाप्रबंधक ने अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह अटल लैब प्रतिभाशाली बच्चों के लिए 1 मील का पत्थर साबित होगा। जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का उपयोग करके राष्ट्र को एक नई दिशा दे सकते हैं। प्रधानाचार्य यतेश्वर कुमार त्यागी ने पूरे वर्ष की उपलब्धियों को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया और बताया कि हमारा विद्यालय जिले में अपना एक महत्वपूर्ण और विशेष स्थान रखता है। जिसकी समय-समय पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रशंसा भी की है। मेघना, महेंद्र सिंह, संजय एमएम जोशी आदि मौजूद रहे । छात्रों ने कई सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं जिनकी सभी ने सराहना की।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित