बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग को मिल रहा है जनसमर्थन

बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग को मिल रहा है जनसमर्थन


मोदीनगर। बसपा की प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने उनके विरोधियों के होश उड़ा दिए हैं। डॉक्टर पूनम गर्ग को मिल रहे अप्रत्याशित समर्थन और सहयोग से पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष और जोश का माहौल है। जिसके चलते बसपा प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग सहित उनके समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटे उनके समर्थक और अधिक ऊर्जा के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। डॉक्टर पूनम गर्ग ने गुरुवार को कलछीना, रोहतास गढ़ी, सुक्कन गढ़ी, अमीपुर बड़ायला किनानापुर महमदपुर अखाड़ा विजयनगर फफराना बस्ती व दयापुरी मैं आयोजित कार्यक्रम और बैठक में शिरकत कर समर्थन और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

 इस दौरान उनके साथ चुनाव प्रचार में पूर्व प्रधान इस्तकबाल तोमर, युवा बसपा नेता आफताब चौधरी, नहाली पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तेजपाल जाटव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह, विधानसभा अध्यक्ष मोहित जाटव, सचिन बोध, मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर राजकुमार सेन, अनिल गौतम जिला पंचायत सदस्य, अमरपाल प्रधान जिला पंचायत सदस्य, नदीम चौधरी, बबली उर्फ रामकुमार भजनी, मास्टर केदार कोरी , उमरदराज पंवार कलछीना, हाजी आस मोहम्मद कलछीना, मोहित चौधरी पतला, शकील अहमद कलछीना आदि मौजूद रहे।

गांव अखाड़ा में बड़ी माला डाल कर किया डॉ पूनम गर्ग का स्वागत







Comments

Popular posts from this blog

चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी