डॉक्टर मंजू शिवाच ने निवाड़ी रोड़ पर किया जनसंपर्क
डॉक्टर मंजू शिवाच ने निवाड़ी रोड़ पर किया जनसंपर्क
मोदीनगर। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर मंजू शिवाच ने मोदीनगर शहर के केशव कुंज निवाड़ी रोड़ पर जनसंपर्क किया। तदोपरांत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बखरवा, विद्यापुर एवं मछरी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा की नीतियों और आगामी योजनाओं से अवगत कराया और क्षेत्रवासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. मंजू शिवाच में जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र वासियों से कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलने वाली पार्टी है। इसी नीति पर चल कर भाजपा सरकार ने अपनी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के धरातल पर क्रियान्वित कर करोड़ों प्रदेशवासियों को लाभान्वित किया है। डॉ. मंजू सिवाच ने कहा कि उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में प्रदेश सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया है और उन्हें आशा ही नहीं विश्वास है कि क्षेत्र की जनता एक बार फिर उनको जीत दिलाएगी।
Comments
Post a Comment