डॉ. मंजू शिवाजी ने डोर टू डोर जनसंपर्क पर भाजपा के नीतियों व आगामी योजनाओं से लोगों को अवगत कर भाजपा को प्रदेश में फिर से लाने की अपील की

डॉ. मंजू शिवाजी ने डोर टू डोर जनसंपर्क पर भाजपा के नीतियों व आगामी योजनाओं से लोगों को अवगत कर भाजपा को प्रदेश में फिर से लाने की अपील की


मोदीनगर। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर मंजू शिवाच ने मोदीनगर शहर के महेंद्र पुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर में आयोजित जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। तत्पश्चात नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 की पहली मन की बात का सीधा प्रसारण देखा। तदोपरांत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर, भंडोला, सैदपुर एवं प्रथमगढ़ में डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा की नीतियों और आगामी योजनाओं से अवगत कराया और क्षेत्रवासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच ने जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र वासियों से कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलने वाली पार्टी है। इसी नीति पर चल कर भाजपा सरकार ने अपनी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के धरातल पर क्रियान्वित कर करोड़ों प्रदेशवासियों को लाभान्वित किया है। डॉ. मंजू शिवाच ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों को नेस्तनाबूद कर अपराध मुक्त वातावरण दिया है जो अपराधी पूर्व की सरकारों में फलते फूलते थे। आज वही अपराधी या तो योगी सरकार द्वारा कुचल दिए गए या फिर वे अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग खड़े हुए। डॉ. मंजू सिवाच ने कहा कि उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में प्रदेश सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया है और उन्हें आशा ही नहीं विश्वास है कि क्षेत्र की जनता एक बार फिर उनको जीत दिलाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित