कांग्रेस प्रत्याशी नीरज कुमारी प्रजापति ने डोर टू डोर जाकर जनता से किया जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी नीरज कुमारी प्रजापति ने डोर टू डोर जाकर जनता से किया जनसंपर्क


मोदीनगर। गुरुवार को भूपेंद्रपुरी, फरीदनगर कस्बा में कांग्रेस विधायक पद प्रत्याशी नीरज कुमारी प्रजापति (मोदीनगर विधानसभा-57) ने डोर टू डोर जाकर जनता से जनसंपर्क किया तथा आने वाली 10 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मस्जिद के इमाम मौलाना बसीरुद्दीन ने प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दिया तथा जीत के लिए दुआएं दी। डोर टू डोर जनसंपर्क करने के दौरान कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी नीरज कुमारी प्रजापति ने क्षेत्रवासियों से कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें यहां से प्रत्याशी बनाया है यदि आप सभी का आशीर्वाद मुझे मिला तो मैं पार्टी के साथ ही क्षेत्रवासियों के भी विश्वास को कायम रखूंगी। 
 इस मौके पर कांग्रेस किसान विभाग महासचिव(वेस्ट जोन) सुनील शर्मा, जिला महासचिव बृजेश ठाकुर , नगर अध्यक्ष फरीदनगर क़स्बा अय्यूब कुरैशी,ग्राम अध्यक्ष यूसुफ खान,कांग्रेस नेता नईम खान, शहर महासचिव आकाश वर्मा, सेवादल यूथ नगरअध्यक्ष रोहित सिंह,नगर अध्यक्ष (ओबीसी प्रकोष्ठ) दीपक प्रजापति, कांग्रेस कामगार अध्यक्ष मुकम्मिल अब्बास, तेजपाल प्रजापति, राहुल, सतीश कुमार, जगवती, पूनम, मालती, सुमित्रा,कविता, मंगो, H.R. ख़ान, वरिष्ठ नेता आरिफ़ पँवार, राशिद, साकिर, उरूज, वसीम कुरेशी, सुलतान कुरैशी, असलम कुरैशी, मेहरलाई कुरैशी, हस्सान खान, मोनू कुरैशी, चांद कुरैशी आदि लोग साथ रहे।




Comments

Popular posts from this blog

चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी