कांग्रेस प्रत्याशी नीरज कुमारी प्रजापति ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया तूफानी दौरा

कांग्रेस प्रत्याशी नीरज कुमारी प्रजापति ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया तूफानी दौरा

मोदीनगर। शनिवार को मछरी, भटजन, चुड़ियाला, भंडोला, मुरादाबाद, शकूरपुर में कांग्रेस विधायक पद प्रत्याशी नीरज कुमारी प्रजापति (मोदीनगर विधानसभा-57) द्वारा डोर टू डोर जाकर जनता से जनसंपर्क किया गया तथा आने वाली 10 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। नीरज कुमारी प्रजापति ने क्षेत्रवासियों से कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी महिलाओं को शिक्षित तथा सशक्त करना चाहती हैं।
 
इसीलिए उन्होंने इस बार प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुल प्रत्याशियों में 40% महिलाओं‌ को प्रत्याशी बनाकर महिलाओं को सशक्त करने की शुरुआत कर दी है। 
नीरज कुमारी प्रजापति ने विश्वास दिलाया कि यदि क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद उन्हें मिलता है और वह यहां से चुनकर विधानसभा पहुंचती है तो वे महिलाओं के अधिकारों की आवाज को वहां पर मुखर तरीके से उठाने का कार्य करेंगी। साथ ही क्षेत्र में महिलाओं को शिक्षित तथा सशक्तिकरण करने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगी।


इस अवसर पर साथ में रंजना सिंह नेशनल कॉर्डिनेटर (ओबीसी विभाग),भवर लाल सैन, लखमीचंद प्रजापति, इंद्रपाल, बिजेंद्र, मुस्तफा, चंद्रभान, सुनील प्रजापति, रामचंद्र प्रजापति, सत्यवीर प्रजापति, सुखबीर प्रजापति, गोपालदास, सोहनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित