दिल्ली की झांकियों में संस्कृति धार्मिक संगीत गौरव की बात - विनोद जिंदल

दिल्ली की झांकियों में संस्कृति धार्मिक संगीत गौरव की बात - विनोद जिंदल



मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर  में  73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास बंसल (व्यापारी व शिक्षाविद) कार्यक्रम के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र  सिंघल (जिला अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद) रहे। सांस्कृतिक आयोजन के तहत देशभक्ति के सामूहिक, एकल गीतों व सरदार भगत सिंह पर प्रस्तुत नाटक ने सभी का मन मोह लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ  विकास बंसल, ज्ञानेंद्र सिंघल, स्कूल के प्रबंधक विनोद जिंदल, कोषाध्यक्ष अरविंद भारतीय, उपाध्यक्ष रमाशंकर उपाध्याय, समिति के सदस्यों- अशोक अग्रवाल, विजय कुमार गोयल, संजीव आडवाणी, नवीन गुप्ता, पूरणमल जिंदल  प्रधानाचार्य सोम गिरी, योगेंद्र गुप्ता, डॉक्टर अरुण, शेखर (जिला कार्यवाह) मधुर आदि ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया   स्कूल में संपन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सभी खिलाड़ियों सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे विनोद जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि इस बार भारतीय धर्म संस्कृति की झांकियां दिल्ली में देखने को मिली। वहीं सैनिकों ने धार्मिक संगीत की स्वर लहरियां बिखेरी। अध्यापक हरीश कुमार त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित