राशन मिल रहा है कम, डीलर की शिकायत

राशन मिल रहा है कम, डीलर की शिकायत


शिकायतकर्ता की फ़ोटो

मुरादनगर। राशन डीलर सरकार के सभी को अनाज के दावे को झूंठा सिद्ध करने में लगे हैं। उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने पर भी विभागीय अधिकारी राशन डीलरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करते जिसके कारण डीलर लोगों के साथ मनमाना व्यवहार कर रहे हैं। शिकायत करने वाले को धमकाया जाता है कि अब इतना मिल रहा है आगे से वह भी नहीं मिलेगा। क्षेत्र के गांव बंदीपुर निवासी लोकेश ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि दिसंबर और जनवरी महीने में उसको यूनिट से कम राशन दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत राशन डीलर अब्बास से की तो उसने धमकाते हुए कहा कि पीछे से ही राशन कम आ रहा है तो हम आपको राशन ज्यादा कैसे दे दें। 

लोकेश ने बताया कि जब उसने इंटरनेट के द्वारा अपने कार्ड पर दिए गए राशन की जांच की तो उसके राशन कार्ड के अनुसार 3 गुना राशन ज्यादा दिया हुआ दिखाया गया है। परंतु मौके पर उसको कम राशन दिया जा रहा है। जब इस बारे में राशन डीलर  से बताया तो उसने कहा कि इंटरनेट में गलत जानकारी है जितना मिल रहा है वह ले लो अन्यथा वह भी नहीं मिलेगा। उसने अन्य उच्चाधिकारियों  को भी पत्र की प्रतिलिपि भेज कर जांच कराकर राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उसने  बताया कि डीलर के खिलाफ विभागीय अधिकारियों से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन उनकी कोई कार्रवाई न होने के कारण डीलर मनमानी कर रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित