जहाँ तुम्हारा पसीना गिरेगा वहां मेरा खून गिरेगा - डॉ. पूनम गर्ग

जहाँ तुम्हारा पसीना गिरेगा वहां मेरा खून गिरेगा - डॉ. पूनम गर्ग

मोदीनगर। बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकते हुए दिन रात एक कर दिया है। डॉक्टर पूनम गर्ग ने जहां बीती शाम कस्बा बेगमाबाद और नंद नगरी सहित रेलवे लाइन के किनारे बसे लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर अपने लिए समर्थन और वोट देने की अपील की। वहीं बुधवार को डॉक्टर पूनम गर्ग ने विधानसभा क्षेत्र के गांव बखारवा में पवन जाटव और शाहजहांपुर में मौजूद प्रधान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा कानून व्यवस्था और विकास के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। 


डॉक्टर पूनम गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी पार्टियों की करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर है। यदि धरातल पर कोई पार्टी आमजन की सुविधा और विकास के साथ-साथ कानून व्यवस्था पर काम कर सकती है तो वह सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही है। इसलिए सभी को किसी पार्टी के बरगलाने में नहीं आना है और आगामी 10 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी पर मोहर लगानी है। इसके पश्चात डॉक्टर पूनम करने ग्राम शकूरपुर में जानी बीटीसी के यहां भी चुनावी मीटिंग को संबोधित करते हुए गांव में डोर टू डोर प्रचार कर अपने लिए वोट मांगे। इसके बाद गांव कलछीना में नुक्कड़ सभा की। वहां पर लोगों को संबोधित कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। 

चुनाव प्रचार और कार्यक्रमों में डॉक्टर पूनम गर्ग के साथ मौजूद रहे। लोगों में मुख्य रूप से लीलाराम जाटव, अमरपाल प्रधान, पूर्व प्रधान इस्तकबाल तोमर, युवा बसपा नेता आफताब तोमर कलछीना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तेजपाल जाटव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह, विधानसभा अध्यक्ष मोहित जाटव, सचिन बोध मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर, राजकुमार सेन, अनिल गौतम जिला पंचायत सदस्य, बसपा कोऑर्डिनेटर मेरठ मंडल परवेज तोमर, अमरपाल प्रधान जिला पंचायत सदस्य, नदीम चौधरी बबली उर्फ रामकुमार, केदार कोरी, उमरदराज पवार कलछीना, हाजी आस मोहम्मद कलछीना, मोहित चौधरी पतला शकील अहमद कलछीना, हरपाल प्रधान, गोविंद सुशीला कर्दम, राकेश गोयल, प्रशांत प्रजापति, रोरी, शुभम गर्ग, प्रमोद तंवर, एडवोकेट सतपाल गौतम, अंकुर कुमार, रिंकू, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित