मुरादनगर की सीमाओं में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बस स्टॉप की मांग

मुरादनगर की सीमाओं में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बस स्टॉप की मांग


मुरादनगर। कॉन्ग्रेस नेता व वार्ड नंबर 20 के पार्षद शादाब इलाही ने मुरादनगर की सीमाओं में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बस स्टॉप बनाने की अपील की है इस विषय को लेकर उन्होंने मुरादनगर चेयरमैन विकास तेवतिया को एक प्रार्थना पत्र दिया है प्रार्थना पत्र में उन्होंने लिखा है कि वार्ड संख्या 20 चुंगी नंबर 3 व पालिका मुरादनगर की सीमाओं में जहां-जहां बस स्टॉप की अति आवश्यकता है। वहां वहां बस स्टॉप के निर्माण के साथ-साथ पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए। उक्त निर्माण होने से मुरादनगर के वासियों को भीषण गर्मी में अर्थात बस स्टॉप पर धूप से भी राहत मिलेगी और बरसात की स्थिति में बारिश के पानी से भी बच सकेंगे। जब तक बस नहीं आ जाती तब तक सभी यात्री चेयर पर आसानी से बैठ सकेंगे। यह सभी बस स्टॉप सीसीटीवी कैमरे से भी लैस होंगे और पथ प्रकाशन की भी व्यवस्था पूर्ण रूप से रहेगी। यात्रियों को प्यास लगने पर पानी भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। तेवतिया ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी मुरादनगर को आदेशित किया है कि आचार संहिता खत्म होते ही अन्य प्रस्ताव के साथ-साथ इस प्रस्ताव को भी शामिल किया जाए। जिस पर शादाब इलाही कांग्रेस पार्षद ने तेवतिया का शुक्रिया अदा किया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित