डॉ. पूनम गर्ग की छोटी बेटी डॉ. शुभांगी गर्ग भी उतरी चुनाव प्रचार में

डॉ. पूनम गर्ग की छोटी बेटी डॉ. शुभांगी गर्ग भी उतरी चुनाव प्रचार में



मोदीनगर। बसपा प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग विधानसभा क्षेत्र के गांव देहात और शहरी इलाकों में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के साथ सभाओं को संबोधित कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगातार जुटी हुई है। इसी श्रंखला में अब बसपा प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग की पुत्री डॉक्टर शुभांगी गर्ग और दामाद डॉक्टर वरुण कुमार भी उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने उतर गए हैं। डॉक्टर शुभांगी और डॉक्टर वरुण ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के नारायण कुंज कॉलोनी, डिफेन्स कॉलोनी जगतपुरी, संजयपुरी, सतीश पार्क में डोर टू डोर जनसंपर्क कर बसपा प्रत्याशी के लिए मतदान करने की लोगों से अपील की। डॉक्टर शुभांगी और डॉक्टर वरुण कुमार ने संयुक्त रुप से लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि यदि जनता प्रदेश में कानून व्यवस्था और सही मायनों में विकास चाहती है तो जनता के समक्ष सिर्फ और सिर्फ एक विकल्प है और वह है बहुजन पार्टी की सरकार बनाना। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 10 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर पूनम गर्ग को हाथी के निशान वाला बटन दबाकर अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाएं। 
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी से मोदीनगर विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर बसपा ने अपनी निष्ठावान कार्यकर्ता डॉ. पूनम गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा है। जहां डॉक्टर पूनम गर्ग द्वारा लगातार अपना चुनाव प्रचार करते हुए पूरी ताकत जो की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ उनके परिजन भी उनके चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान डॉक्टर शुभांगी और डॉक्टर वरुण के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह, तेजपाल यादव, मोहित चौधरी, अमित गोलू, हर्षवर्धन, प्रशांत प्रजापति सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।





Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित