घटिया निर्माण सामग्री 15 दिनों में ही उखड़ कर बिखर गई सड़क

घटिया निर्माण सामग्री 15 दिनों में ही उखड़ कर बिखर गई सड़क


मुरादनगर। घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने के कारण नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 15 दिन पहले बनाई गई टाइल्स रोड उखड़ने बिखरने लगी है। मेरठ दिल्ली रोड विकास खंड कार्यालय के बराबर से मलिक नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर नगर पालिका ने मोटी लागत से टाइल रोड बनवाया है रोड को बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं। सड़क में लगाई गई टाइल्स फटने उखड़ने बिखरने लगी हैं सड़क किनारे बनाई गई दीवार टूट रही है। ऐसे नव निर्माण को देखकर स्थानीय निवासी भी अपना माथा पकड़ कह रहे हैं कि अभी सड़क बनने के बाद बारिश जैसी भी स्थिति नहीं बनी है जिससे कह दिया जाए कि सड़क 15 दिन में ही ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जैसे कि उसे बने वर्षों बीत गए हों ।नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों में लगातार घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायतें लोग कर रहे हैं। लेकिन जिनकी जिम्मेदारी है वह उस और जाकर भी नहीं देख रहे शायद श्मशान घाट जैसे किसी बड़े हादसे का उन्हें दोबारा इंतजार है। ब्रिज विहार में निर्माणाधीन कार्य में घटिया सामग्री की शिकायत पर वहां से कुछ सामग्री हटवा दी गई थी लेकिन निर्माण कार्य मनमानी सामग्री से ही पूरा किया गया था। उसके भी शिकायत लोगों ने की थी लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं किया गया। मलिक नगर रोड पर रहने वाले लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विषय में उन्होंने नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई थी ठेकेदार आया और मरम्मत का आश्वासन देकर चला गया जिसने घटिया काम किया उसे ही जांच के लिए भेज दिया नगर पालिका परिषद का कोई भी अधिकारी कर्मचारी कार्य की गुणवत्ता देखने तक वहां नहीं पहुंचा। लोगों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो बारिश के दिनों में शायद यहां सड़क के अवशेष भी देखने के लिए भी न मिलें। लोग आश्चर्य में हैं कि आखिर यह कैसा निर्माण कार्य है जो एक महीना भी पूरा नहीं पकड़ सका और टूटना शुरू हो गया अब से पहले भी सड़कें आदि बनी थी जो अभी तक सही सलामत हैं लेकिन अब किए जा रहे कार्यों में घपले ही घपले नजर आ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित