आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज के छात्रों पर पुरस्कारों की बरसात

आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज के छात्रों पर पुरस्कारों की बरसात


मुरादनगर। आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज के छात्रों पर हुई पुरस्कारों की बरसात छात्रों के आविष्कारों को देखकर लोग आश्चर्यचकित। छात्रों के एक दल ने बिना हाथ के इस्तेमाल कोरोना से बचाव का महत्वपूर्ण अंग मास्क का निर्माण किया है। दूसरी टीम ने कोरोना रोगियों के पास दवा पहुंचाने के लिए ब्लूटूथ द्वारा संचालित कार का निर्माण कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आरकेजीआईटी कॉलेज द्वारा आयोजित जूनियर हैकथान प्रतियोगिता में अक्षित चौधरी और अमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कार के रुप में छात्रों को मोबाइल फोन दिए गए। विज्ञान के शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि छात्रों ने एक विशेष मास्क का निर्माण किया है। वह आम आदमियों के लिए इस्तेमाल करने में आसान होगा और जिस व्यक्ति के हाथ नहीं हैं उसको एक बार मास्क लगाकर हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मास्क आवश्यकता के अनुसार अपने आप ऊपर नीचे हो जाएगा छात्र जितेंद्र व राहुल ने ब्लूटूथ कंट्रोल कार का प्रदर्शन जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में किया जहां उन्हें द्वितीय स्थान मिला। उप जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित ने छात्रों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य वाई के त्यागी व समस्त अध्यापकों कर्मचारियों ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। कॉलेज के प्रधानाचार्य वाई के त्यागी ने  बताया कि छात्रों का प्रदर्शन उत्तम रहा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित