डॉ. मंजू शिवाच ने किसानों की समस्या को लेकर क्षेत्रीय अधिशासी से की मुलाक़ात

डॉ. मंजू शिवाच ने किसानों की समस्या को लेकर क्षेत्रीय अधिशासी से की मुलाक़ात


मोदीनगर। डॉक्टर मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिंदौड़ा में ग्राम प्रधान ब्रज भूषण त्यागी के आग्रह पर वहां जाकर, किसानों के खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार लांबा एवं उनकी टीम के साथ मुआयना किया।
मुआयना के दौरान यह पाया गया कि -
नहर के पानी का ओवरफ्लो होने के कारण खेतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। बम्बे पर कई जगह अतिक्रमण की समस्या है। बम्बे का पानी का ठीक प्रकार से हिंडन नदी की तरफ नहीं जा पा रहा है ,रूकावट होने के कारण खेतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है।
डॉ मंजू शिवाच ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र का एक मास्टर प्लान तैयार किया जाए, राजवाहों की सफाई ठीक प्रकार से हो, अतिक्रमण को हटाया जाए, जगह-जगह सड़कों के नीचे पानी की निकासी के लिए पाइप दबाए जाएं तथा एक विशेष अभियान के तहत सफाई की जानी चाहिए। जिससे भविष्य में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो सके तथा बरसात के दिनों में यह दिक्कत और बढ़ जाती है।
डॉ मंजू शिवाच में कहा की जल्द से जल्द खेतों में जलभराव की स्थिति को खत्म करने के लिए इस पर उचित कार्रवाई करें। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग ने आश्वासन दिलाते हुए कहा कि आज से ही सफाई अभियान के साथ-साथ अतिक्रमण एवं मास्टर प्लान के ऊपर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी