अजीत पाल त्यागी के समर्थकों में निराशा

अजीत पाल त्यागी के समर्थकों में निराशा


मुरादनगर। विधायक अजीत पाल त्यागी समर्थकों ने नहीं मानी हार देर तक मंत्री बनाए जाने की आस।क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी दूसरी बार भी विधानसभा चुनाव जीतने के बावजूद भी मंत्री की कुर्सी से दूर ही रह गए। कई दिनों से अजीत पाल त्यागी को मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने की चर्चाएं जोरों पर थीं। समर्थक राज्य कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की अटकले लगा रहे थे सोशल मीडिया पर कई सूचियां भी समर्थकों की ओर से साझा की गई थीं जिनमें मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी को मंत्री की सूची में दिखाया गया था। मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण के दौरान कुछ फेरबदल हो सकता है लेकिन सूत्रों के अनुसार अजीत पाल त्यागी का नाम मंत्रिमंडल की सूची में नहीं है विधायक समर्थकों को उस समय झटका लगा जब शपथ लेने वाले अजीत पाल के बारे में जानकारी मिली सोशल मीडिया पर मंत्री पद की शपथ लेने वालों में शामिल अजीत पाल कानपुर देहात से विधायक चुने गए हैं और मथुरा प्रसाद पाल के पुत्र हैं। इस बारे में लखनऊ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए कई स्थानीय नेताओं से संपर्क कर वास्तविकता जाननी चाही लेकिन उनके मोबाइल अनरीचेबल आते रहे। सूत्रों के अनुसार जनपद गाजियाबाद से चुने गए पांचों विधायकों में से किसी को मंत्री पद नहीं दिया जा रहा है नरेंद्र कश्यप मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित