भीषण दुर्घटना कार ने युवक को टक्कर मार दूसरी कार से भिड़ी एक की मौत कई घायल

भीषण दुर्घटना कार ने युवक को टक्कर मार दूसरी कार से भिड़ी एक की मौत कई घायल

मुरादनगर । रावली सुराना मार्ग पर काकड़ा पुल के पास दौड़ लगा रहे युवक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई कार दूसरी कार से जा टकराई जिसमें युवक की मृत्यु हो गई एक कार चला रहे युवक की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। दूसरी कार में एक सैनिक का परिवार था जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई राहगीरों ने किसी तरह से गाड़ियों से घायलों को निकाल कर पुलिस को सूचना दी 

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने विष्णु उर्फ प्रीत को मृत घोषित कर दिया तथा कार चालक नदीम की हालत गंभीर बताते हुए दिल्ली के अस्पताल को रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि उसके दोनों पैर कट गए हैं । गांव खिमावती निवासी बबलू का पुत्र विष्णु उर्फ प्रीत 18 वर्ष तथा उसके अन्य साथी सुबह को दौड़ लगाने जा रहे थे वह सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे।नेकपुर निवासी नदीम पुत्र हिरासत कार से दूध लेकर गाजियाबाद की ओर जा रहा था कि अचानक उसकी कार से विष्णु को टक्कर लग गई जिससे वह लहूलुहान हो वहीं गिर गया टक्कर लगते ही नदीम भी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार दूसरी गाड़ी से जा टकराई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ हो गई उनके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्घटना के कारण रोड पर घंटो तक जाम की स्थिति बनी रही । हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम तथा गांव में शोक का माहौल है ग्रामीणों ने बताया कि युवक सेना में भर्ती होने की तैयारी के लिए दौड़ लगाने जाते थे ।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मुरादनगर सुराना रोड पहले सिंगल लेन था ।इसे डबल चौड़ा कर बनवाया गया है तभी से इस रोड पर दुर्घटना बढ़ गई हैं चौड़ीकरण के बाद दर्जनों लोगों की जाने जा चुकी हैं इसकी बढी चौड़ाई के कारण वाहन चालक लापरवाही तेजी से वाहन चलाते हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित