यूक्रेन संकट छात्रों के लौटने की इंतजार में परिजन

यूक्रेन संकट छात्रों के लौटने की इंतजार में परिजन

मुरादनगर। यूक्रेन में फसे यहां के छात्रों के परिजनों को उनके लौटने का अभी इंतजार है चिंता के बीच राहत की यह बात है कि युद्ध ग्रस्त क्षेत्र से निकलकर वह सीमावर्ती देशों की ओर बसों व अन्य साधनों से आगे की ओर बढ़ रहे हैं जहां से भारतीय विमान उन्हें लाने के लिए तैयार हैं। रिम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर राशिद का पुत्र सादात तथा सभासद हाजी एजाज का पुत्र जैद अभी घर वापस नहीं लौटा है। उम्मीद है कि कल किसी भी समय वह स्वदेश पहुंच सकते हैं। डॉ रशीद ने दैनिक वीर बताया कि उनकी उनके पुत्र से फोन पर बात हुई थी जिस से जानकारी मिली कि वह युद्ध ग्रस्त क्षेत्र से लगभग एक हजार किलोमीटर आगे पहुंच गए हैं। कई अन्य छात्र पहले वापस आ चुके हैं जो सीमावर्ती क्षेत्रों में थे लेकिन खर्कीव कीव आदि स्थानों से छात्र नहीं निकल पा रहे थे लेकिन अब परिजनों को उनके सकुशल वापस आने की इंतजार है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित