कार का पहिया पंचर कर व्यवसाई की कार से बदमाश बैग उड़ा फरार हुए

कार का पहिया पंचर कर व्यवसाई की कार से बदमाश बैग उड़ा फरार हुए

मुरादनगर। बदमाशों ने कार के टायर में पंचर कर व्यवसाई का बैग पार कर दिया सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही नहीं कि अन्यथा बदमाश पकड़े जाते। पुलिस सीमा विवाद में 2 घंटे तक पीड़ितों को उलझाए रही जिसके कारण बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। गाजियाबाद के सूर्य नगर निवासी पंकज जैन की यहां गंग नहर औद्योगिक क्षेत्र में ग्लोबल इंडस्ट्री के नाम से फैक्ट्री है। वह दोपहर लगभग 2:00 बजे गाजियाबाद से मुरादनगर स्थित फैक्ट्री के लिए अपनी कार द्वारा चले थे दिल्ली मेरठ हाईवे 58 पर दुहाई के निकट उनकी कार के पहिए में पंचर हो गया उनका चालक स्टेपनी बदलने लगा तभी पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाश गाड़ी में रखा बैग जिसमें लैपटॉप तथा अन्य कीमती सामान था लेकर भागे उन्होंने बदमाशों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह आंखों से ओझल हो गए। उन्होंने निकट ही खड़ी मुरादनगर थाने की पुलिस की गाड़ी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी लेकिन उन्होंने घटना को अपनी सीमा से बाहर मधुबन बापूधाम थाने की बताते हुए बदमाशों का पीछा करने से इंकार कर दिया। जिस पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई घटनास्थल पर मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस भी पहुंच गई उसने भी बदमाशों का पीछा करने के बजाए घटना को मुरादनगर क्षेत्र का बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। 2 घंटे तक मुरादनगर मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही लेकिन बदमाशों का पीछा करने का किसी भी थाने की पुलिस ने प्रयास नहीं किया। पंकज जैन ने बताया कि उन्हें आशंका है की बदमाशों ने ही कोई नुकीली चीज मार कर टायर में पंचर किया था उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस ने उनसे लिखित शिकायत ली है। पुलिस सीमा विवाद में उलझा कर पीड़ितों को परेशान करती है जिसका लाभ उठाकर बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित