डॉक्टर मंजू शिवाच ने शहीद विनोद कुमार की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि

डॉक्टर मंजू शिवाच ने शहीद विनोद कुमार की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि

मोदीनगर। विधायक मोदीनगर डॉक्टर मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत पतला में जाकर, सीआरपीएफ जवान शहीद विनोद कुमार की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी छाया चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
सीआरपीएफ जवान शहीद विनोद कुमार 1 मार्च 2019 को कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनकी इस शहादत की याद में उनके पैतृक गांव पतला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा 26 जनवरी 2021 को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शहीद विनोद कुमार को उनके अदम्य साहस, वीरता और देश कर्तव्य में अपने प्राणों की आहुति देने पर कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।
डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। शहीदों के बलिदान को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। देश के लिए रक्त बहाने वाले जवान के बलिदान को देश युगो तक याद रखता है। हमारे क्षेत्र के जवान शहीद विनोद कुमार ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, उनका यह बलिदान क्षेत्र के युवाओं के भीतर देश प्रेम की भावना को जागृत करेगा तथा उन्हें भी राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित